NDA की तैयारी से पहले समझ लें पूरा प्रोसेस, ऐसे होती है भर्ती
By Aajtak.in
February, 09, 2023
लाखों नौजवान हर साल भारतीय नौसेना, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना में अफसर बनने के लिए एनडीए की तैयारी करते हैं.
योग्यता: सेना विंग में शामिल होने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. वायु सेना और नौसेना के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होना जरूरी है.
आयु सीमा: 12वीं पास छात्रों की उम्र 16 वर्ष से 19 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
उम्मीदवार की हाइट 148 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए. फिजिकली फिट होना जरूरी है.
NDA चयन प्रक्रिया के दो भाग हैं- 1800 अंकों के लिए लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू. लिखित परीक्षा, UPSC द्वारा आयोजित की जाती है.
लिखित परीक्षा कुल 900 अंकों की होती है जिसमें मैथ्स और जनरल एबिलिटी के सवाल होते हैं. लिखित परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद इंटरव्यू राउंड होता है.
NDA Interview सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) लेता है, जिसमें 900 अंकों के लिए साइकोलॉजी टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू होता है.
NDA सेलेक्शन के बाद तीन साल की ट्रेनिंग के लिए राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी भेजा जाता है. जहां तीनों सेनाओं की ट्रेनिंग दी जाती है.
ट्रेनिंग के तीन साल बाद परफॉर्मेंस के आधार पर थल सेना, वायु सेना या नौसेना में शामिल किया जाता है.
ये भी देखें
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स लिए खुशखबरी, टेक्नीशियन पद यहां निकली भर्ती
भारत के सामने कहीं नहीं टिकता... जानिए पाकिस्तान के पास टोटल कितना सोना है?
परमाणु हमले के बाद क्या वाकई सिर्फ कॉकरोच बचेंगे? जानिए सच्चाई!
पाकिस्तान या भारत... किसके पास हैं ज्यादा फाइटर प्लेन?