अब 10वीं बोर्ड में देने होंगे इन सब्जेक्ट्स के पेपर...
By Aajtak Education
07 April 2023
नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) के ड्राफ्ट रिकमेंडेशंस के तहत कक्षा 10वीं के लिए सब्जेक्ट च्वाइस और बोर्ड एग्जाम्स पर बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.
इसके तहत सभी विषयों को 8 करिकुलम एरिया में बांटने का सुझाव दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्र विभिन्न क्षेत्रों में ओवरऑल नॉलेज रखते हैं.
कक्षा 10वीं पास करने के लिए स्टूडेंट्स को अब उपलब्ध 8 करिकुलम में से प्रत्येक के 2 एसेंशियल कोर्स पास करने होंगे.
इस तरह छात्रों को कक्षा 9वीं और 10वीं में कुल 16 एसेंशियल कोर्सेज़ पास करने होंगे.
ये 8 करिकुलम इस प्रकार होंगे-ह्यूमैनिटीज़ (जिसमें लैंग्वेज भी शामिल हैं)गणित और कम्प्यूटिंगवोकेशनल एजुकेशनफिजिकल एजुकेशनआर्ट्ससोशल साइंससाइंसइंटर-डिसिप्लिनेरी एरिया
कक्षा 9 और 10 के एग्जाम साल में एक बार ही होंगे. हालांकि, इन कक्षाओं में भी आगे चलकर सेमेस्टर पैटर्न लाया जा सकता है.