Class 6

बदलने वाला है क्‍लासरूम में ब्‍लैकबोर्ड से लर्निंग का तरीका

By Aajtak Education

08 April 2023

AT SVG latest 1
Study 8

नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) के ड्राफ्ट रिकमेंडेशंस के तहत क्‍लासरूम में ब्‍लैकबोर्ड लर्निंग को भी बदलने का सुझाव दिया गया है.

Class 4

ड्राफ्ट में कहा गया है, 'अगर बच्चे हमेशा ब्‍लैकबोर्ड की ओर मुंह करके बैठते हैं, तो इससे यह धारणा बनती है कि सीखने का स्रोत ब्लैकबोर्ड और शिक्षक ही हैं.'

Class 3

'जबकि एक सर्कल, सेमी सर्कल या ग्रुप में बैठने की व्यवस्था बच्‍चों को सीखने का बेहतर मौका देती है.' 

Class 2

'स्‍कूलों में अभी भी होशियार छात्रों को आगे की सीटों पर बैठने और अन्‍य बच्‍चों को पीछे बैठाने की प्रथा है.' 

Class

'लड़के-लड़कियों को अलग बैठाना, नीचे बैठे छात्र और कुर्सी पर बैठे शिक्षक भी बच्‍चों के बीच पदानुक्रम ( hierarchy) का भाव पैदा करते हैं.'

Learning

ड्राफ्ट के अनुसार, 'बच्‍चों को टीचिंग मटीरियल तैयार करने, खुद की परफॉर्मेंस पोर्टफोलियो बनाने और यहां तक की खुद क्‍लासेज़ में टीचिंग सेशंस लेने का मौका भी दिया जाना चाहिए.'