ये है न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय खेल, जीत चुके हैं कई वर्ल्ड कप

09 March 2025

भारत बनाम न्यूजीलैंड, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय खेल रग्बी है.

न्यूजीलैंड की रग्बी टीम ऑल ब्लैक्स (All Blacks) को दुनिया की सबसे बेहतरीन रग्बी टीमों में से एक माना जाता है.

टीम का नाम "ऑल ब्लैक्स" इसलिए पड़ा क्योंकि उनके खिलाड़ी पूरी तरह काले रंग की यूनिफॉर्म पहनते हैं. यह टीम तीन बार रग्बी वर्ल्ड कप (1987, 2011, 2015) जीत चुकी है.

माना जाता है कि रग्बी न्यूजीलैंड में 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश सैनिकों और प्रवासियों द्वारा लाया गया था.

पहली बार 1870 में वेलिंगटन में रग्बी का मैच खेला गया था. धीरे-धीरे यह पूरे देश में फैल गया और अब यह न्यूज़ीलैंड का सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है.

वहीं न्यूजीलैंड की महिला रग्बी टीम "ब्लैक फ़र्न्स" (Black Ferns) भी बहुत दमदार रग्बी टीम है और कई बार रग्बी वर्ल्ड कप जीत चुकी है.

Photo Credit: FB @Rugby World Cup