cropped slippersITG 1740985009104

क्यों मुंबई के होटलों में गेस्ट को दी जा रही अलग-अलग रंग की स्लीपर? वजह काफी मजेदार है

AT SVG latest 1

3 Mar 2025

Credit: X ( Twitter)

WhatsApp Image 2025 03 03 at 123048 PMITG 1740985402732

अक्सर होटलों में देखा जाता है कि ठहरने वाले गेस्ट चेक आउट के समय वहां से टॉवल,  टूथपेस्ट, कंघी, तेल, साबुन, शैंपू  उठा कर अपने साथ ले जाते हैं.

Credit: META

WhatsApp Image 2025 03 03 at 120605 PMITG 1740985404225

कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो होटल रूम से बेडशीट और कंबल तक चुरा ले जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो होटल की चप्पल तक नहीं छोड़ते.

Credit: META

WhatsApp Image 2025 03 03 at 120551 PMITG 1740985419422

चप्पल चोरी से तंग आकर मुंबई के एक होटल ने अनोखा रास्ता निकाला है. जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है, चलिए जानते हैं.

Credit: META

WhatsApp Image 2025 03 03 at 120558 PMITG 1740985410332

मुंबई का ये होटल अपने गेस्ट को अलग-अलग रंग के चप्पल दे रहा है ताकि कोई इसे अपने साथ न ले जाए.

Credit: META

cropped slippersITG 1740985009104

एक्स पर तेजस्वी उडुपा नाम के एक यूजर ने अपने पोस्ट में स्लीपर की फोटो शेयर की है, जिसमें एक स्लीपर हरा और दूसरा नारंगी और भूरा दिख रहा है.

Credit: META

WhatsApp Image 2025 03 03 at 120604 PMITG 1740985405805

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग होटल के मालिक के दिमाग की खुब प्रशंसा कर रहे हैं. 

Credit: META

WhatsApp Image 2025 03 03 at 120602 PMITG 1740985407342

एक यूजर ने कहा, "मेरे पिता कहा करते थे - जब आप किसी को कलम उधार दें, तो कभी टोपी न दें.

Credit: META

WhatsApp Image 2025 03 03 at 120551 PM 1ITG 1740985417781

एक अन्य यूजर ने कहा-, "जो लोग चोरी करना चाहते हैं, वे बेमेल जोड़ी को भी चोरी कर देंगे.

Credit: META

WhatsApp Image 2025 03 03 at 120601 PMITG 1740985408831

तीसरे ने लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि हंटर ग्रीन और टैन एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं'.

Credit: META