3 Mar 2025
Credit: X ( Twitter)
अक्सर होटलों में देखा जाता है कि ठहरने वाले गेस्ट चेक आउट के समय वहां से टॉवल, टूथपेस्ट, कंघी, तेल, साबुन, शैंपू उठा कर अपने साथ ले जाते हैं.
Credit: META
कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो होटल रूम से बेडशीट और कंबल तक चुरा ले जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो होटल की चप्पल तक नहीं छोड़ते.
Credit: META
चप्पल चोरी से तंग आकर मुंबई के एक होटल ने अनोखा रास्ता निकाला है. जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है, चलिए जानते हैं.
Credit: META
मुंबई का ये होटल अपने गेस्ट को अलग-अलग रंग के चप्पल दे रहा है ताकि कोई इसे अपने साथ न ले जाए.
Credit: META
एक्स पर तेजस्वी उडुपा नाम के एक यूजर ने अपने पोस्ट में स्लीपर की फोटो शेयर की है, जिसमें एक स्लीपर हरा और दूसरा नारंगी और भूरा दिख रहा है.
Credit: META
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग होटल के मालिक के दिमाग की खुब प्रशंसा कर रहे हैं.
Credit: META
एक यूजर ने कहा, "मेरे पिता कहा करते थे - जब आप किसी को कलम उधार दें, तो कभी टोपी न दें.
Credit: META
एक अन्य यूजर ने कहा-, "जो लोग चोरी करना चाहते हैं, वे बेमेल जोड़ी को भी चोरी कर देंगे.
Credit: META
तीसरे ने लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि हंटर ग्रीन और टैन एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं'.
Credit: META