शाहजहां ने भारत में ताजमहल, लाल किला बनवाया... पाकिस्तान में क्या बनवाया?

14 Aug 2025

Photo: Pexels

भारत में शाहजहां ने आगरा का ताजमहल और दिल्ली का लाल किला बनवाया था, लेकिन क्या आपने जानते हैं ऐसे ही पाकिस्तान में शाहजहां ने क्या बनवाया था?

Photo: PTI

मुगल बादशाहों ने भारत में काफी कुछ बनवाया था जो आज एक ऐतिहासिल धरोहर हैं, जिनकी देखबाल UNESCO द्वारा की जाती है.

Photo: Pixabay

लेकिन सिर्फ भारत ही नहीं, मुगलों ने पाकिस्तान में भी भव्य किले, मकबरे और मस्जिदों का निर्माण कराया था.

Photo: Pixabay

आइए जानते हैं मुगलों ने और शाहजहां ने पाकिस्तान में कहां-क्या बनवाया है.

Photo: ITG

शाहजहां ने पाकिस्तान में जहांगीर का मकबरा बनवाया था, जो लाहौर के शाहदरा बाग में स्थित है. यह मकबरा शाहजहां ने अपने पिता जहांगीर की याद में बनवाया था.

Photo: Reddit\@r/pakistan

इसके अलावा शाहजहां ने लाहौर किले में कुछ संरचनाएं जैसे दीवान-ए-खास, मोती मस्जिद, नौलखा मंडप, और शीश महल बनवाए थे.

Photo: Getty Images

लेकिन पाकिस्तान के लाहौर में स्थित लाहौर किला असल में मुगल बादशाह अकबर ने बनवाया था

Photo: Getty Images

लाहौर का किला 20 हेक्टेयर में बनाया गया है. ये किला मुगल काल की सबसे प्रतिष्ठित संरचनाओं में से एक है.

Photo: Getty Images

साल 1566 में लाहौर के किले की नींव रखी गई थी. इसके बाद 1618 में जहांगीर से नए सिरे से एसे तैयार किया.

Photo: Getty Images

इस तरह इस किले के कई हिस्सों को अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब ने समय-समय पर बनवाया.

Photo: Getty Images

पाकिस्तान के थट्टा में एक भव्य मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था.

Photo: Getty Images

इस मस्जिद में भारी चौकोर खंभे और विशाल दीवारें हैं. इसमें 93 गुंबद हैं.

Photo: Getty Images

लाहौर में एक खूबसूरत बगीचा भी है, जिसे शालीमार गार्डन कहा जाता है. इसे भी मुगलों ने बनवाया था.

Photo: Pixabay

शालीमार गार्डेन में एक व्यापक जल उद्यान की विशेषता है. यह 16वीं और 17वीं शताब्दियों के दौरान विकसित मुगल कलात्मक अभिव्यक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण हैं.

Photo: Pixabay