Govt Job: लाइब्रेरियन के पोस्ट पर निकली भर्ती, सैलरी 57 हजार, जानें डिटेल

4 Mar 2025

Credit: Meta

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. 

इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 मई 2025 को जारी किए जाएंगे, वहीं, 1 जून 2025 को परीक्षा होगी. इस भर्ती के माध्यम से 80 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. 

इस पोस्ट आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन की लास्ट डेट 26 मार्च है.

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री (आर्ट्स, कॉमर्स, सोशल साइंस, साइंस, लैंग्वेज, लॉ) आदि में होनी चाहिए.

इसके साथ ही उम्मीदवार UGC NET / CSIR NET / MP SET / SLET परीक्षा में पास होना चाहिए.

अगर आप Ph.D. होल्डर्स हैं तो आपके लिए NET/SET/SLET जरूरी नहीं है.

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम  उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.

अगर आपका इस पोस्ट के लिए सिलेक्शन होता है तो आपको 57,700 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. इसके साथ-साथ अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे. 

फीस की बात करें तो सामान्य / अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए  500 रुपए लगेंगे. वहीं,SC / ST / OBC / EWS / दिव्यांगों को 250 रुपए लगेंगे.