इन राज्यों से निकले JEE Mains टॉपर्स, सबसे ज्यादा राजस्थान से

19 April 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन्स सेशन-2 (अप्रैल सेशन)  पेपर-1 (B.E./B.Tech.) का रिजल्ट जारी कर दिया है.

इस साल दोनों सेशन (जनवरी-अप्रैल) में रिकॉर्ड 14 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन्स दिया था.

स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकत हैं.

एनटीए द्वारा जारी की गई जेईई मेन्स रिजल्ट प्रेस रिलीज के अनुसार, अप्रैल सेशन की परीक्षा में कुल 24 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है.

टॉप 24 में सबसे ज्यादा सात स्टूडेंट्स राजस्थान से हैं, जबकि टॉप 100 में जगह बनाने वाले 26 स्टूडेंट्स कोटा में तैयारी कर रहे थे.

राजस्थान के बाद, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के तीन-तीन छात्रों ने टॉप किया है.

दिल्ली के 2, पश्चिम बंगाल-2, गुजरात के 2, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के 1-1 स्टूडेंट ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है.

बता दें कि 100 एनटीए स्कोर करने 24 स्टूडेंट्स में केवल दो लड़कियां देवत्त माझी (पश्चिम बंगाल) और साई मनोगना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश) शामिल हैं.