एक साल की 80 लाख से भी ज्यादा फीस, ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, राजाओं ने की है पढ़ाई

23 June 2025

स्विटरजरलैंड के रोले शहर में स्थिति Institut Le Rosey दुनिया सबसे महंगे स्कूलों में से एक माना जाता है.

Credit: School Website

गिने चुने बच्चों को ही यहां एडमिशन मिलता है. यह स्कूल 100% बोर्डिंग स्कूल है.

Credit: School Website

इस स्कूल में एक देश से सिर्फ 10% बच्चों का ही एडमिशन होता है.

Credit: School Website

यहां की वर्षिक फीस 1,00,000 डॉलर यानी कि करीबन 86 लाख रुपये है. इस स्कूल को सन् 1880 में पॉल-एमिल कार्नेल ने स्थापित किया था.

Credit: School Website

यहां कई राजा महाराजाओं के बच्चों ने पढ़ाई की है. इस स्कूल को स्कूल ऑफ किंग्स भी कहा जाता है.

Credit: School Website

इस स्कूल का कैंपस काफी शानदार, स्टूडेंट्स को म्यूजिक, हॉर्स राइडिंग समेत हर चीज सिखाई जाती है. इसी के साथ बच्चों के रहने के लिए भी हर तरह की सुविधा है.

Credit: School Website

यह स्कूल 28 हेक्टेयर में फैला हुआ है. यहां पर बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय बैकलॉरिएट (आईबी) और फ्रेंच बैकलॉरिएट की पढ़ाई कराई जाती है, जो कम स्कूलों में उपलब्ध है.

Credit: School Website

इस स्कूल में मॉर्डन क्लासेस, स्पोर्ट कॉम्पेलक्स, जहां हर तरह के खेल सिखाए जाते हैं. इसके अलावा आर्ट्स और डिजाइन के लिए खास कैंपस है.

Credit: School Website

इस स्कूल में कई सारे स्पोर्ट्स ग्राउंड हैं, स्विमिंग पूल है, टेनिस कोर्स, घुड़सवारी है. इसके अलावा यहां सबसे खास है गस्टाड कॉ़म्प्लेक्स.

Credit: School Website

गस्टाड एक एरिया है जहां सिर्फ इसी स्कूल के स्टूडेंट्स स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और आइस हॉकी खेलते हैं. यहां किसी और को आने की इजाजत नहीं है. 

Credit: School Website