जानें ₹1 करोड़ फीस वाले स्कूल की खासियतें, जहां 50 देशों के सिर्फ 280 स्टूडेंट्स ही पढ़ते हैं

04 Feb 2024

आज हम उस स्कूल की बात कर रहे हैं जिसे पूरी दुनिया में सबसे महंगी फीस वाले स्कूलों में गिना जाता है.

Credit: Instagrma @collegebeausoleil

हम बात कर रहे हैं College Alpin International Beau Soleil की, जिसे Beau Soleil भी कहा जाता है.

Credit: Instagrma @collegebeausoleil

यह स्कूल स्विट्जरलैंड में स्विस आल्प्स में स्थित है, जो साल 1910 में मैडम ब्लूएट फेरियर द्वारा स्थापित किया गया था.

Credit: Instagrma @collegebeausoleil

इस बोर्डिंग स्कूल में करीब 50 देशों के 11 से 18 साल तक के बच्चे पढ़ने आते हैं.

Credit: Instagrma @collegebeausoleil

द डेली टेलीग्राफ ने भी ब्यू सोलेइल को  दुनिया के Most Exclusive Schools की लिस्ट में रखा है.

Credit: Instagrma @collegebeausoleil

दुनिया भर में एजुकेशनल ट्रिप, विंटर स्की (Ski) प्रोग्राम, रोजगार के अवसर, शानदार कैंपस आदि इस स्कूल की खासियत हैं.

Credit: Instagrma @collegebeausoleil

इस स्कूल की सालाना फीस लगभग CHF 150,000 यानी 1 करोड़ 33 लाख 02 हजार 705 रुपये तक है.

Credit: Instagrma @collegebeausoleil

आपको जानकार हैरानी हो सकती है कि इस स्कूल में स्टूडेंट्स और टीचर का रेशो 4:1 है. स्कूल में कुल 280 स्टूडेंट्स ही पढ़ते हैं.

Credit: Instagrma @collegebeausoleil

स्कूल का एकेडमिक करिकुलम फ्रेंच और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाया जाता है.

Credit: Instagrma @collegebeausoleil

इस स्कूल के इनडोर-आउटडोर स्टडी प्लान काफी फेसम हैं.

Credit: Instagrma @collegebeausoleil