04 Feb 2024
आज हम उस स्कूल की बात कर रहे हैं जिसे पूरी दुनिया में सबसे महंगी फीस वाले स्कूलों में गिना जाता है.
Credit: Instagrma @collegebeausoleil
हम बात कर रहे हैं College Alpin International Beau Soleil की, जिसे Beau Soleil भी कहा जाता है.
Credit: Instagrma @collegebeausoleil
यह स्कूल स्विट्जरलैंड में स्विस आल्प्स में स्थित है, जो साल 1910 में मैडम ब्लूएट फेरियर द्वारा स्थापित किया गया था.
Credit: Instagrma @collegebeausoleil
इस बोर्डिंग स्कूल में करीब 50 देशों के 11 से 18 साल तक के बच्चे पढ़ने आते हैं.
Credit: Instagrma @collegebeausoleil
द डेली टेलीग्राफ ने भी ब्यू सोलेइल को दुनिया के Most Exclusive Schools की लिस्ट में रखा है.
Credit: Instagrma @collegebeausoleil
दुनिया भर में एजुकेशनल ट्रिप, विंटर स्की (Ski) प्रोग्राम, रोजगार के अवसर, शानदार कैंपस आदि इस स्कूल की खासियत हैं.
Credit: Instagrma @collegebeausoleil
इस स्कूल की सालाना फीस लगभग CHF 150,000 यानी 1 करोड़ 33 लाख 02 हजार 705 रुपये तक है.
Credit: Instagrma @collegebeausoleil
आपको जानकार हैरानी हो सकती है कि इस स्कूल में स्टूडेंट्स और टीचर का रेशो 4:1 है. स्कूल में कुल 280 स्टूडेंट्स ही पढ़ते हैं.
Credit: Instagrma @collegebeausoleil
स्कूल का एकेडमिक करिकुलम फ्रेंच और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाया जाता है.
Credit: Instagrma @collegebeausoleil
इस स्कूल के इनडोर-आउटडोर स्टडी प्लान काफी फेसम हैं.
Credit: Instagrma @collegebeausoleil