19 Jul 2024
aajtak.in
दुनिया के सबसे महंगे घरों की बात होती है तो आप बता देते हैं कि मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया पहले नबंर पर है. मगर दूसरे नंबर पर कौनसा घर है?
पहले आपको बताते हैं कि एंटीलिया के घर की कितनी कीमत है? फोर्ब्स के रिपोर्ट के अनुसार, एंटीलिया की कीमत 2000 मिलियन डॉलर है.
इसके अलावा बकिंघम पैलेस को भी कई रिपोर्ट में सबसे महंगा घर माना जाता है, लेकिन प्राइवेट प्रॉपर्टी ना होने की वजह से इसे लिस्ट से बाहर भी रखा जाता है.
दूसरा सबसे महंगा घर कौनसा है? एंटीलिया के बाद दूसरा सबसे महंगा घर विला लियोपोल्डा है. फोर्ब्स के अनुसार, इस घर की कीमत 750 मिलियन डॉलर है यानी 6272 करोड़ रुपये.
Photo- Social Media
ये घर फ्रांस के फ्रेंस रिविरा पर है. ये घर 18 एकड़ में फैला हुआ है और एक वक्त ये बेल्जियम के किंग लियोपॉल्ड II के अधीन था.
Photo- Social Media
ये घर इतना बड़ा है कि पहले विश्व युद्ध के दौरान इसका मिलिट्री हॉस्पिटल के तौर पर इस्तेमाल किया गया था. इसके साथ एक विरासत भी जुड़ी है और कई रॉयल नाम इसके साथ जुड़े हैं.
Photo- Social Media
बताया जाता है कि इस घर में 19 डीलक्स रूम, 14 बाथरूम, विंटेज आइटम, हेलीपैड और पूल वगैहरा है. साथ ही घर में स्पोर्ट्स कोर्ट, गेम रूम और मूवी थिएटर है.
Photo- Social Media