क्यों शादी नहीं करती मोसाद की अधिकतर फीमेल सीक्रेट एजेंट?

23 Sep 2024

लेबनान पेजर अटैक के बाद मोसाद के एजेंट चर्चा में हैं. उनके एजेंट्स के ऑपरेशन की चर्चा हो रही है.

Credit: Meta AI

खास बात ये है कि मोसाद में फीमेल एजेंट्स ने भी कई बड़े ऑपरेशन किए हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं वे शादी नहीं करती हैं.

Credit: Meta AI

जी हां, अधिकतर मोसाद फीमेल एजेंट्स शादी नहीं करती हैं और खुद मोसाद एजेंट्स ने ही इसकी जानकारी दी है. 

Credit: Meta AI

एक बार मोसाद के सीक्रेट एजेंट्स ने Lady Globes नाम के अखबार को इस बारे में बताया था. साथ ही अपने काम से जुड़ी जानकारी दी थीं.

Credit: Meta AI

उन्होंने बताया था कि महिला एजेंट होना उस वक्त काफी मुश्किल होता है, जब कोई महिला परिवार का भी ध्यान रख रही हो.

Credit: Meta AI

ऐसे में महिलाओं के लिए ऐसी लाइफस्टाइल काफी चुनौतीपूर्ण होती है और इस वजह से महिला एजेंट सिंगल रहना पसंद करती हैं. 

Credit: Meta AI

फीमेल एजेंट के अनुसार, महिला एजेंट्स का एक बड़ा हिस्सा सिंगल ही है. तो खुफिया लाइफ को फैमिली के साथ पूरा करना मुश्किल होता है. 

Credit: Meta AI