1.37 लाख सैलरी, रहना फ्री... यूपी से Israel जा रहे 5020 श्रमिक

22 Sept 2024

Credit: AI जनरेटेड

उत्तर प्रदेश से इजरायल जाने के लिए 5000 से अधिक श्रमिकों का चयन किया गया है, जिन्हें नियुक्ति पत्र मिल चुका है.

Credit: AI जनरेटेड

इजराइल में युद्ध के बाद पुनर्निर्माण के लिए कुल 7094 लोगों ने टेस्ट दिया था. जिनमें से कुल 5020 श्रमिकों का चयन हुआ है.

Credit: AI जनरेटेड

इनमें प्लास्टर के लिए 913, टाइल्स फिटिंग के लिए 323, फ्रेमवर्क के लिए 1608 और वेल्डिंग के लिए 1316 श्रमिक सेलेक्ट हुए हैं.

Credit: AI जनरेटेड

तीन साल के लिए चयनित कामगारों को 1 लाख 37 हजार रुपये प्रति माह वेतन और 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा होगा.

Credit: AI जनरेटेड

भारत सरकार व इजरायल सरकार के बीच हुए समझौते के अंतर्गत चयनित श्रमिकों को रहने और साइट पर आने-जाने की फ्री सेवा भी मिलेगी.

Credit: AI जनरेटेड

लखनऊ के अलीगंज आईटीआई में इजरायल से आई एक्सपर्ट की टीम ने 7000 से ज्यादा श्रमिकों का स्किल टेस्ट लिया था. जिसमें 5020 श्रमिकों का चयन हुआ है.

Credit: AI जनरेटेड

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के चलते वहां काम करने वालों की कमी हो गई है.

Credit: AI जनरेटेड

ऐसे में भारत और इजरायल की सरकार ने एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत भारत के लोगों को इजरायल भेजा जा रहा है.

Credit: AI जनरेटेड

इस क्रम में अब उत्तर प्रदेश के 5 हजार से ज्यादा श्रमिकों को इजरायल में नौकरी मिली है.

Credit: AI जनरेटेड