06 Dec 2024
मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है, जो ज्यादातर घरों में इस विश्वास के साथ लगाया जाता है, कि ये घर में रुपये-पैसे की कमी नहीं होने देगा.
हिंदू मान्यता के अनुसार, इस पौधे में लक्ष्मी का वास होता है और इससे घर में धन की कमी नहीं रहती.
वहीं, इस पौधे का नाम 'मनी प्लांट' कैसे पड़ा और इसे समृद्धि से जोड़ने के पीछे एक और दिलचस्प कहानी है. आइए जानते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ताइवान में एक गरीब किसान था, जो मेहनत के बावजूद सफल नहीं हो रहा था. एक दिन उसे खेत में एक अलग सा पौधा मिला, जिसे उसने घर लाकर रोप दिया.
पौधा बिना देखभाल के बढ़ता गया और किसान को प्रेरणा दी. उसने तय किया कि वह पौधे की तरह लचीला बनेगा और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेगा.
कुछ समय बाद, पौधे में फूल आने लगे और किसान ने अपनी मेहनत से सफलता हासिल की. लोगों ने उसकी सफलता का राज उसके पौधे को माना और इसे मनी प्लांट नाम दिया.
फेंगशुई के अनुसार, यह पौधा रेडिएशन के प्रभाव को कम करने में मदद करता है, जो आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलता है। इसके अलावा, मनी प्लांट ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे आपके वातावरण में ताजगी और शुद्धता बनी रहती है.