पढ़ाई छोड़ मोबाइल यूज कर रहे बच्चे, ऐसे छुड़ाएं लत
By Aajtak.Education
मोबाइल एडिक्शन के कारण सुसाइड से लेकर बच्चों द्वारा क्राइम करने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ये पांच पेरेंटिंग टिप्स छुड़वाएंगे ये आदत.
टिप्स 1- 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल यूज को लेकर एक समय निर्धारित करें.
टिप्स 2- छोटे और टीन एज बच्चों को बताकर उनके फोन पर पेरेंटल कंट्रोल ऐप इस्तेमाल करें.
टिप्स 3- बच्चों को मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करें, कि कैसे ये आंखों और त्वचा को नुकसान पहुंचाता है.
टिप्स 4 - बच्चे को डांटकर उससे फोन न छीनें, बल्कि उसकी पसंद की एक्टिविटी या खेलों से उसका ध्यान भटकाकर मोबाइल रखवाएं.
टिप्स 5- मोबाइल गेमिंग में अगर आपका बच्चा इनवॉल्व हो रहा है तो उसके मोबाइल यूज पर अचानक नहीं बल्कि धीरे धीरे पाबंदी लगाएं.
बच्चों की पेरेंटिंग करते वक्त ये ध्यान रखें कि वो आपको देखकर सीख रहे हैं. इसलिए आपको भी मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए.
ये भी देखें
पाकिस्तान या भारत... किसके पास हैं ज्यादा फाइटर प्लेन?
UPSC क्रैक कर सोशल मीडिया पर छाईं पूर्वा चौधरी, वायरल हो रहीं ग्लैमरस फोटोज
फंस गया पाकिस्तान? भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने से झेलेगा करोड़ों का नुकसान
12वीं पास कैंडिडेट्स यहां कर सकते हैं सरकारी नौकरी, ये हैं ऑप्शन्स