पढ़ाई छोड़ मोबाइल यूज कर रहे बच्चे, ऐसे छुड़ाएं लत
By Aajtak.Education
मोबाइल एडिक्शन के कारण सुसाइड से लेकर बच्चों द्वारा क्राइम करने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ये पांच पेरेंटिंग टिप्स छुड़वाएंगे ये आदत.
टिप्स 1- 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल यूज को लेकर एक समय निर्धारित करें.
टिप्स 2- छोटे और टीन एज बच्चों को बताकर उनके फोन पर पेरेंटल कंट्रोल ऐप इस्तेमाल करें.
टिप्स 3- बच्चों को मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करें, कि कैसे ये आंखों और त्वचा को नुकसान पहुंचाता है.
टिप्स 4 - बच्चे को डांटकर उससे फोन न छीनें, बल्कि उसकी पसंद की एक्टिविटी या खेलों से उसका ध्यान भटकाकर मोबाइल रखवाएं.
टिप्स 5- मोबाइल गेमिंग में अगर आपका बच्चा इनवॉल्व हो रहा है तो उसके मोबाइल यूज पर अचानक नहीं बल्कि धीरे धीरे पाबंदी लगाएं.
बच्चों की पेरेंटिंग करते वक्त ये ध्यान रखें कि वो आपको देखकर सीख रहे हैं. इसलिए आपको भी मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए.
ये भी देखें
क्या होता है सहायक नगर निवेशक का काम, जिन्हें बिहार सरकार दे रही 1.5 लाख सैलरी
पवित्र वाला पाक नहीं... ये है पाकिस्तान के नाम का असली मतलब
English में 000000 (6 Zero) को क्या कहते हैं?
क्या होगा अगर आप धरती की तरह स्पेस में रोने लगोगे?