ईंट वाली नहीं, Mivane वॉल! ये कौन-सी दीवार है? जो अब घरों में लोग बनवा रहे हैं, काफी सस्ती!

16 Aug 2025

Photo: India Mart

घर की दीवारें वैसे तो ईंट और चूना पत्थर से बनाई जाती हैं, लेकिन मार्केट में आजकल नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Photo: India Mart

इस टेक्नोलॉजी का नाम है Mivan Shuttering. इसमें सीमेंट और ईंट नहीं बल्कि एल्यूमिनियम पैनल और कंक्रीट की दीवार तैयार की जाती है.

Photo: India Mart

इसका इस्तेमाल ज्यादा क्यों होने लगा है, यह कितनी मजबूत है और इससे क्या फायदा है. आइए आपको बताते हैं.

Photo: India Mart

मिवान एक एल्युमीनियम फॉर्मवर्क टेकनीक है जिसे यूरोप में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया है.

Photo: India Mart

यह कंपनी लिमिटेड 30,000 वर्ग मीटर से अधिक एल्युमीनियम फ्रेमवर्क सप्लाई करती है जिसका उपयोग विश्व स्तर पर किया जाता है.

Photo: India Mart

यह टेकनीक ईंटों के उपयोग को पूरी तरह से समाप्त कर रही है और इसके बजाय बीम, दीवारें, स्लैब, सीढ़ियां आदि जैसे सभी चीजों का निर्माण कंक्रीट का उपयोग करके किया जाता है.

Photo: India Mart

इस प्रक्रिया से बना पैनल हल्का होता है, लेकिन उसके वजन के मुकाबले बहुत मज़बूत होता है. इसे प्रीकास्ट तकनीक से तैयार किया जाता है.

Photo: India Mart

प्रीकास्ट तकनीक में दीवारें और स्लैब, साइट से दूर फैक्ट्री में तैयार किए जाते हैं और फिर उन्हें साइट पर लाकर जोड़ा जाता है.

Photo: India Mart

इस तकनीक में दीवारों और फ़र्श की स्लैब को एक ही जगह पर कास्ट इन सीटू कंक्रीट से डाला जाता है.

Photo: India Mart

इसके लिए बड़े, मज़बूत और सटीक फॉर्म लगाए जाते हैं, जिनमें कंक्रीट भरकर ढलाई की जाती है.

Photo: India Mart

कंक्रीट, आरएमसी प्लांट में तैयार किया जाता है और ट्रांज़िट मिक्सर से साइट पर लाया जाता है.

Photo: India Mart

फॉर्म जल्दी हटाने के लिए हॉट एयर या कंपाउंड क्योरिंग का इस्तेमाल होता है.

Photo: India Mart

इसका फायदा ये है कि यह बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है, क्योंकि इसे बस फिट करना होता है.

Photo: India Mart

इसके अलावा इसमें लेबर भी इतनी नहीं लगती, इसलिए लेबर का खर्चा बचता है और फिनिशिंग और मजबूती भी होती है.

Photo: India Mart

Mivan Shutterig Wall ईंट सीमेंट की दीवार बनाने के मुकाबले सस्ती पड़ती है.

Photo: India Mart