कक्षा 1 तक पढ़ीं 'जादूगरनी' सुहानी शाह ने शिक्षा और स्कूल के अंतर को ऐसे समझाया
By: Aajtak Education
30 जुलाई 2023
माइंड रीडर सुहानी शाह अपनी 'चमत्कारी कला' को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं.
मैजिशियन सुहानी लोगों के मन की बात जान लेती हैं. उनका कहना है कि यह कोई दिव्य शक्ति नहीं केवल एक आर्ट है.
'ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने सुहानी को 'जादू परी' (Magic Fairy) की उपाधि दी है.
'माइंड रीडर' सुहानी का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था.
सुहानी 7 साल की उम्र में मैजिक शो कर रही हैं.
वे खुद को एक कॉर्पोरेट ट्रेनर, लाइफ कोच, और पेशेवर हिप्नोथेरेपिस्ट बताती हैं.
'द लल्लनटॉप' के इंटरव्यू में भी जब उनसे पूछा गया कि आपने कौन सी कक्षा तक पढ़ाई की है तो उन्होंने जवाब दिया - पहली तक.
उन्होंने कहा मैं मानती हूं स्कूल बहुत अच्छा मीडियम है सीखने का लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप स्कूल नहीं गए तो आप सीख ही नहीं सकते हो. हालांकि यह अच्छा मीडियम है जहां पर आप सबकुछ सीख सकते हो.
सुहानी ने आगे कहा कि जब मैं स्कूल नहीं गई तो मुझे बहुत टाइम मिल गया. अब मैं मैजिक कर रही हूं.
वे साल 2007 से अपने YouTube चैनल 'That's My Job Compilation' की एक सीरीज चला रही हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)