क्लास 1 तक ही स्कूल गई हैं 'जादूगरनी' सुहानी शाह
By: Aajtak Education
25 February 2023
लोगों के मन की बात जान लेने वाले बाबाओं की पोल खोलने वाली 'जादूगरनी' सुहानी शाह काफी चर्चा में है.
सुहानी का कहना है कि यह केवल एक आर्ट है, जिसे सीखा जा सकता है. उन्होंने खुद भी सीखा है.
इस कला के चलते ही उन्हें ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने 'Magic Fairy' की उपाधि दी है.
वे 7 साल की उम्र से मैजिक शो कर रही हैं. उनका पहला मैजिक शो 22 अक्टूबर, 1997 को अहमदाबाद के ठाकोर भाई देसाई हॉल में था.
सुहानी खुद को माइंड रीडर के अलावा एक कॉर्पोरेट ट्रेनर, लाइफ कोच, और पेशेवर हिप्नोथेरेपिस्ट बताती हैं. उन्होंने पांच किताबें भी लिखी हैं.
सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था.
सुहानी के पिता का नाम चंद्रकांत शाह है जो एक फिटनेस कंसंट्रेटर और ट्रेनर हैं.
सुहानी शाह ने मोटिवेशनल स्पीकर और यूटूबर संदीप महेश्वरी के इंटरव्यू में बताया था कि वे कक्षा 1 तक स्कूल गई थीं.
उसके बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था. सबकुछ पिता ने ही सिखाया.
उन्होंने सबसे पहले माइंड रीड करना अपने पापा से सीखा है और अब दूसरे लोगों को 'माइंड रीडिंग' की ट्रेनिंग भी देती हैं.
ये भी देखें
UPSC क्रैक कर सोशल मीडिया पर छाईं पूर्वा चौधरी, वायरल हो रहीं ग्लैमरस फोटोज
UP बोर्ड 12वीं में आ गए छप्पर फाड़ नंबर, टॉपर की मार्कशीट वायरल
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, राज्य की इन भर्तियों के लिए कर सकते हैं अप्लाई
12वीं पास कैंडिडेट्स यहां कर सकते हैं सरकारी नौकरी, ये हैं ऑप्शन्स