24 May 2024
भारत में कई इंटेलिजेंस एजेंसी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा RAW या फिर इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी की होती है. (AI PHOTO)
Credit: Meta AI
लेकिन, इनके अलावा भी एक एजेंसी है, जो सीक्रेट मिशन पर काम करती है और बिना सामने आए जानकारी हासिल करती है. (AI PHOTO)
Credit: AMeta AI
इस एजेंसी का नाम है मिलिट्री इंटेलिजेंस, जिसे डायरेक्ट्रेट ऑफ मिलिट्री इंटेलिजेंस भी कहा जाता है.
Credit: PTI
इस एजेंसी का काम सीक्रेट जानकारी उपलब्ध करवाकर सेना की मदद करना है और इसके ऑफिसर भी सीक्रेट तरीके से काम करते हैं.
Credit: PTI
एमआई सेना के मिशन के लिए सटीक और खुफिया जानकारी हासिल करती है और सेना इनके इनपुट के जरिए काम करती है.
Credit: PTI
इसे सेना की इंटेलिजेंस विंग कहा जाता है और आम तौर पर लोग एमआई से इसे जानते हैं.
Credit: PTI
इसका काम जानकारी हासिल करने के साथ ही काउंटर इंटेलिजेंस ऑपरेशन का संचालन करना भी है. बताया जाता है कि इसमें 3 हजार से ज्यादा ऑफिसर हैं.
Credit: PTI