Raw, IB के अलावा भारत में है ये 'खुफिया' एजेंसी, जो सामने नहीं आती और...

24 May 2024

भारत में कई इंटेलिजेंस एजेंसी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा RAW या फिर इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी की होती है. (AI PHOTO)

Credit: Meta AI

लेकिन, इनके अलावा भी एक एजेंसी है, जो सीक्रेट मिशन पर काम करती है और बिना सामने आए जानकारी हासिल करती है. (AI PHOTO)

Credit: AMeta AI

इस एजेंसी का नाम है मिलिट्री इंटेलिजेंस, जिसे डायरेक्ट्रेट ऑफ मिलिट्री इंटेलिजेंस भी कहा जाता है.

Credit: PTI

इस एजेंसी का काम सीक्रेट जानकारी उपलब्ध करवाकर सेना की मदद करना है और इसके ऑफिसर भी सीक्रेट तरीके से काम करते हैं.

Credit: PTI

एमआई सेना के मिशन के लिए सटीक और खुफिया जानकारी हासिल करती है और सेना इनके इनपुट के जरिए काम करती है. 

Credit: PTI

इसे सेना की इंटेलिजेंस विंग कहा जाता है और आम तौर पर लोग एमआई से इसे जानते हैं. 

Credit: PTI

इसका काम जानकारी हासिल करने के साथ ही काउंटर इंटेलिजेंस ऑपरेशन का संचालन करना भी है. बताया जाता है कि इसमें 3 हजार से ज्यादा ऑफिसर हैं.

Credit: PTI