30 July 2025
Aajtak.in
Photo - AI Generated
आने वाले समय में AI से किन-किन सेक्टर में नौकरियों को खतरा है इसको लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने एक शोध किया है. इससे सबसे ज्यादा डेस्क जॉब प्रभावित होंगे.
Photo - AI Generated
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के शोध के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि किस तरह के पेशें में AI टूल्स के सबसे ज्यादा और सबसे कम इस्तेमाल की संभावना है.
Photo - AI Generated
माइक्रोसॉफ्ट के रिसर्चर्स ने 2 लाख अनाम बिंग कोपायलट चैट का विश्लेषण करने के बाद ये साफ हो गया कि एआई से सूचना और संचार सेवा से जुड़े सेक्टर ज्यादा प्रभावित होंगे.
Photo - AI Generated
इसके अलावा अनुवाद, लेखन और इतिहास से जुड़े लेखन कार्य, कस्टमर सर्विस, शिक्षण आदि से जुड़ी नौकरियों को एआई से ज्यादा खतरा है.
Photo - AI Generated
वहीं शारीरिक श्रम से जुड़ी नौकरियां, जैसे हाउसकीपिंग, छत बनाने वाले काम, मालिश करने वाले, बर्तन धोने वाले, नर्सिंग, ड्राइविंग और हैवी वर्क से जुड़े जॉब्स को कम खतरा है.
Photo - AI Generated
इसका साफ मतलब है कि कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव और सेल्स रिप्रेजेंटेटिव सर्विस जैसी नौकरियों को खतरा है.
Photo - AI Generated
वहीं आने वाले समय में लेखन और अनुवाद से जुड़े पेशे में भी एआई का अच्छा-खासा दखल होगा.
Photo - AI Generated
डेस्क जॉब में AI टूल्स का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा होने की संभावना है. यही वजह है कि एआई के कारण ऐसी नौकरियां जा सकती हैं.
Photo - AI Generated
खासकर जहां एआई चैटबॉट और बड़े भाषा मॉडल काम करने में सक्षम होंगे, वहां नौकरियां कम होती चली जाएंगी.
Photo - AI Generated
टेलीमार्केटर्स, न्यूज एनालिस्ट, प्रूफ रीडर्स, कॉपी राइटर्स, टेलीफोॉन ऑपरेटर्स और कॉल सेंटर एग्जिक्यूटिव जैसी नौकरियां खत्म हो सकती है.
Photo - AI Generated