3 August 2025
Photo - AI Generated
एक महिला ने फ्लाइट में दिवा कप यानी 'मेंस्ट्रूअल कप' पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर चेतावनी दी है और यह काफी वायरल हो रहा है.
Photo - AI Generated
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉक पर वायरल चेतावनी में महिला पैसेंजर ने फ्लाइट में'मेंस्ट्रूअल कप' के इस्तेमाल को खतरनाक बताया है.
Photo - AI Generated
महिला ने अपने वीडियो में बताया है कि दिवा कप जैसे उत्पाद का इस्तेमाल और केबिन का दबाव हमेशा 30,000 फीट पर अच्छा नहीं होता है.
Photo - AI Generated
महिला के दावे ने ऑनलाइन सवालों की बाढ़ ला दी कि जब कोई फ्लाइट में मेंस्ट्रूअल कप' कप का इस्तेमाल करता है तो तो असल में क्या होता है.
Photo - AI Generated
ऐसे में वूमेन हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. जेनिफर पेना ने द न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि विमान में पीरियड के दौरान मेंस्ट्रुअल कप पहनना आमतौर पर सुरक्षित और सुविधाजनक है.
Photo - AI Generated
अधिकांश लोगों को कोई समस्या नहीं होती है, और कप 12 घंटे तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है, जो लंबी उड़ानों के लिए आदर्श है.
Photo - AI Generated
पेना के अनुसार केबिन दबाव में परिवर्तन से आमतौर पर कप की सील पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. हालांकि, कुछ लोगों को हल्का दबाव या भरापन महसूस हो सकता है.
Photo - AI Generated
महिला यात्री ने अपने वीडियो के कमेंट में बताया था कि इस कप के इस्तेमाल से फ्लाइट के दबाव के कारण उसके पेट में काफी दर्द हुआ था.
Photo - AI Generated
इस पर पेना ने बताया कि फ्लाइट से पहले अगर मेंस्ट्रुअल कप ठीक से नहीं लगाया जाए तो परेशानी हो सकती है.
Photo - AI Generated