28 July 2025
उत्तर प्रदेश के शहर मथुरा का इतिहास बहुत पुराना है और इसका ज़िक्र भारत के प्राचीन ग्रंथ रामायण में भी मिलता है.
Photo: Pixabay
भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा के कई पुराने भी नाम हैं. आइए जानते हैं वो कौन-से हैं.
Photo: Pixabay
कंस के काका शूरसेन जी ने मथुरा पर राज किया था. तब इस शहर को शूरसेन नगरी भी कहा जाता था.
Photo: Pixabay
मथुरा संग्रहालय में भारत के पुरातात्विक सर्वेक्षण के अनुसार, इक्ष्वाकु वंश के राजकुमार शत्रुघ्न ने एक राक्षस लवणासुर को मारकर इस जगह पर कब्जा किया था.
Photo: Pixabay
उस समय यह इलाका बहुत घना और जंगलों से भरा हुआ था, इसलिए इसे "मधुवन" कहा जाता था.
Photo: Pixabay
बाद में इसका नाम मधुपुरा पड़ा और फिर धीरे-धीरे यह मथुरा के नाम से प्रसिद्ध हुआ.
Photo: Pixabay