मथुरा के पुराने नाम क्या क्या नाम थे?

28 July 2025

उत्तर प्रदेश के शहर मथुरा का इतिहास बहुत पुराना है और इसका ज़िक्र भारत के प्राचीन ग्रंथ रामायण में भी मिलता है.

Photo: Pixabay

भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा के कई पुराने भी नाम हैं. आइए जानते हैं वो कौन-से हैं.

Photo: Pixabay

कंस के काका शूरसेन जी ने मथुरा पर राज किया था. तब इस शहर को शूरसेन नगरी भी कहा जाता था.

Photo: Pixabay

मथुरा संग्रहालय में भारत के पुरातात्विक सर्वेक्षण के अनुसार, इक्ष्वाकु वंश के राजकुमार शत्रुघ्न ने एक राक्षस लवणासुर को मारकर इस जगह पर कब्जा किया था.

Photo: Pixabay

उस समय यह इलाका बहुत घना और जंगलों से भरा हुआ था, इसलिए इसे "मधुवन" कहा जाता था.

Photo: Pixabay

बाद में इसका नाम मधुपुरा पड़ा और फिर धीरे-धीरे यह मथुरा के नाम से प्रसिद्ध हुआ.

Photo: Pixabay