04 March 2024
साल 2024 के मार्च के महीने में देश में कई बड़ी परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है. आइए इनकी लिस्ट देखते हैं.
ग्रेजुएशन कोर्स में सीयूईटी पीजी (CUET PG 2024) 11 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी. इसके अलावा यूपी में जेईई की तैयारी कर रहे छात्र 16 मार्च से 22 मार्च तक JEECUP 2024 की परीक्षा देंगे.
16 मार्च को फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (FDST) होगा. महाराष्ट्र में एलएलबी और CET में एडमिशन लेने के लिए 12 और 13 मार्च को एग्जाम होगा.
महाराष्ट्र में MBA के लिए कॉलेज में एडमिशन के लिए MAH MBA MMS CET परीक्षा 9 और 10 मार्च को आयोजित की जा रही है.
इसके अलावा टीएएनसीईटी (TANCET 2024) की परीक्षा भी 09 और 10 मार्च को 2024 को आयोजित की जाएगी.
नीट एमडीएस (NEET MDS 2024) की परीक्षा भी 18 मार्च को होनी है. एक दिन पहले यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स का एग्जाम होगा.
एपीएससी सीसीई प्रीलिम्स (APSC CCE Prelims 2024) भी 18 मार्च को ली जाएगी. इसके बाद 29 मार्च को एचपी पीजीटी (HP PGT) का एग्जाम होगा.
अगर आप इन परीक्षाओं में बैठने वालें हैं तो रिवीजन के साथ-साथ छोटे-छोटे नोट्स भी तैयार करते जाएं ताकि परीक्षा से एक दिन पहले इन्हें पढ़कर आप सब रिमाइंड कर लें.