07 jULY 2025
भारत के मध्य प्रदेश में खजुराहो में कई मंदिर बने हुए हैं, जो आज देश के प्राचीन धरोहर हैं.
Credit: Pexels
इन प्राचीन मंदिरों की कलाकृति और खूबसूरती को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं.
Credit: Unsplash
इस शहर को मध्यकाल में चंदेल वंश द्वारा बसाया गया था. यहां की सुंदर मूर्तियां और भव्य मंदिर इसे भारत के सबसे खास ऐतिहासिक स्थलों में से एक बनाते हैं.
Credit: Pixabay
खजुराहो के अधिकतर स्मारक 950 से 1050 ईस्वी के बीच चंदेल वंश द्वारा बनाए गए थे.
Credit: Unsplash
ये मंदिर नागर शैली की वास्तुकला की सुंदरता और मौलिकता को दिखाते हैं. यह मंदिर पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी में बने हुए हैं.
Credit: Pixabay
इन मंदिरों में सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध कंदरिया महादेव मंदिर है. 11वीं शताब्दी की शुरुआत में बना यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.
Credit: Pixabay
इस मंदिर को अंदर की तरफ 226 आकृतियों और बाहर की तरफ 646 आकृतियों से सुंदर ढंग से सजाया गया है.
Credit: Pixabay
इनमें से ज़्यादातर आकृतियां ब्रह्मा, गणेश और विष्णु सहित हिंदू देवताओं की हैं.
Credit: Unsplash
साथ ही कई दिव्य युवतियों की आकृतियां हैं, जिन्हें 'सरसुंदरी' के नाम से जाना जाता है और प्रेमियों की आकृतियां हैं जिन्हें 'मिथुन' के नाम से जाना जाता है.
Credit: Unsplash
मंदिर की दक्षिणी दीवार पर कामुक मूर्तियां कई कलाबाज़ी मुद्राओं में दर्शाई गई आकृतियों के साथ उकेरी गई हैं.
Credit: Unsplash