गैस सिलेंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट, जानें कैसे करें चेक

1 Mar 2025

आज के समय में अधिकतर घरों में LPG गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में आने वाले सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है.

आपको बता दें कि गैस सिलेंडर कम कार्बन वाले स्टील से बने होते हैं और ये BIS 3196 स्टैंडर्ड के अनुरूप होते हैं.

गैस सिलेंडर के ऊपर आपने अक्सर अल्फाबेट (ABCD)लिखे देखे होंगे. 

यहां A का मतलब जनवरी से मार्च, B का मतलब अप्रैल से जून, C का मतलब जुलाई से सितंबर और D का मतलब अक्टूबर से दिसंबर होता है.

इसके साथ ही सिलेंडर पर एक नंबर भी लिखा होता है, जो नंबर टेस्टिंग के साल को दिखाता है. 

जैसे किसी सिलेंडर पर अगर A-25 लिखा है तो इसका मतलब है कि वे सिलेंडर साल 2025 में जनवरी से मार्च तक एक्सपायर हो जाएगी.

कई बार गैस एजेंसी वाले बिना एक्सपायरी डेट चेक किए बिना ही गैस दे देते हैं, ऐसे में आपको एक्सपायरी डेट चेक करने का तरीका पता होना चाहिए, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.