16 Sep 2024
आपने देखा होगा कि कई लोग लव हैंडल्स से काफी परेशान रहते हैं और इन्हें कम करने की कोशिश करते रहते हैं.
All Photo Credit: Freepik
दरअसल, पेट के साइड में और कमर पर एक्स्ट्रा फैट जमा हो जाता है, उसे ही लव हैंडल्स कहा जाता है.
लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर इस फैट को लव हैंडल्स क्यों कहा जाता है?
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 1960 के दौर से इस हिस्से के लिए लव हैंडल्स शब्द का इस्तेमाल किया जाने लगा.
इस फैट को लव हैंडल कहे जाने की वजह है किसी व्यक्ति का भोजन के प्रति प्यार दिखाता है.
दरअसल, ज्यादा भोजन और बिना रूटीन की मील को इसकी वजह माना जाता है, जो भोजन के प्रति प्यार से ही संभव है.
साथ ही इसे किसी पार्टनर के खास प्यार अभिव्यक्ति भी माना जाता है.
इस वजह से इस फैट को लव हैंडल्स कहा जाता है और इसे मफिन टॉप के नाम से भी जाना जाता है.