13 Sep 2024
aajtak.in
सोशल मीडिया पर एक वायरल है, जिसमें एक पेड़ पर कई सांप दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Instagram Viral Video Grab
इस वीडियो में दिख रहे पेड़ के लिए दावा किया जा रहा है कि ये चंदन का पेड़ है. कहा जाता है कि चंदन के हमेशा सांप लिपटे रहते हैं.
Credit: Instagram Viral Video Grab
इसके अलावा भी कई पेड़ हैं, जिनके लिए कहा जाता है कि उनसे सांप आकर्षित होते हैं, जिसमें देवदार, चमेली, बलूत, रबर, सरू शामिल हैं.
Credit: Pixabay
क्या चंदन पर हमेशा लिपटे रहते हैं सांप? चंदन के पेड़ पर सांप के लिपटे रहने का कोई वैज्ञानिक कारण नहीं मिला है.
Credit: Pixabay
ऐसा नहीं है कि सांप चंदन की खुशबू की वजह से उस पर लिपटा होता है. चंदन या किसी और पौधे पर लिपटने के कई और कारण हैं.
Credit: Pixabay
दरअसल, सांप उन जगहों की ओर आकर्षित होते हैं, जहां उन्हें भोजन, पानी, आश्रय और उपयुक्त तापमान की स्थिति मिल सकती है.
Credit: Pixabay
वहां चंदन ठंडा रहता है और चंदन साथी पेड़ों से भी पानी की पूर्ति करता है. इस वजह से गर्मी में सांप ठंडक के लिए ऐसा करता है.
Credit: Pixabay
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हर चंदन पर काफी सांप रहते हों. अगर उस पेड़ के आस-पास सांप होंगे तो वो वहां जा सकते हैं.
Credit: Pixabay