10 Mar 2025
सोशल मीडिया पर नोटों की कई ऐसी तस्वीरें वायरल होती हैं जिनपर भगवान राम की तस्वीर बनी हुई होती है.
Credit: Social Media
इन वायरल पोस्ट में यह दावा किया गया है कि राम नाम वाले करेंसी नोट अमरीका और नीदरलैंड में आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
Credit: Social Media
कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने इन नोटों के डिटेल भी लिखे हैं, जैसे कि नोट पर 18 भाषाओं में राम लिखा हुआ है, चमकदार रंगीन नोट पर प्रभु राम का चित्र है और इसकी क़ीमत यूरो और डॉलर से ज़्यादा है.
Credit: Social Media
बता दें कि प्रभु राम की तस्वीर वाला नोट एकदम ऑरिजनल है, इसे फोटो शॉप के जरिए नहीं बनाया गया है.
Credit: Social Media
इस नोट के पीछे एक कहानी है. आइए आपको सच्चाई बताते हैं.
Credit: Social Media
दरअसल, राम, एक संगठन के रूप में, अक्टूबर 2001 में "द ग्लोबल कंट्री ऑफ वर्ल्ड पीस" द्वारा लॉन्च किया गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, इसका मुख्यालय यूएस के लोवा के महारिषी वेदिक सिटी में है.
राम (जो एक मुद्रा है) 3 संप्रदायों में जारी किया जाता है, जिन्हें 1, 5 और 10 राम कहा जाता है. तब यह मुद्रा नीदरलैंड्स और अमेरिका के कुछ स्थानों पर स्वीकार की जाती थी.
महारिषी आंदोलन के अनुसार, राम को एक मुद्रा के रूप में इस्तेमाल करने से गरीबी को खत्म करने में मदद मिल सकती थी और विश्व शांति को मजबूत किया जा सकता था.
यूरोप में, एक राम की कीमत दस यूरो के बराबर थी, जबकि अमेरिका में यह 10 डॉलर के बराबर था.
Credit: Social Media
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मुद्रा का इस्तेमाल शांति महलों (Peace Palaces) के निर्माण के लिए किया गया था.
Credit: Social Media
राम एक कानूनी मुद्रा नहीं है, बल्कि इसे एक प्रकार का बियरर बॉंड (bearer bond) कहा जाता है, जिसे आम भाषा में निवेश का एक उपकरण कहा जा सकता है.
Credit: Social Media
इसका मतलब यह है कि यह मुद्रा आम लेन-देन के लिए नहीं, बल्कि एक निवेश के रूप में काम करती थी.
Credit: Social Media
यह मुद्रा कुछ जगहों पर स्वीकार की जा सकती थी, यह हर जगह मान्य नहीं थी.
Credit: Social Media
पहले के समय में, यह बांड हॉलैंड के रोएर्मंड में फॉर्टिस बैंक और आयोवा के महारिषी वेदिक सिटी में बदलवाए जा सकते थे.