लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं पूर्व IAS अभिषेक सिंह, पढ़ाई से एक्ट‍िंग तक ऐसे कमाया नाम

01 March 2024

चर्चित IAS रहे एक्टर अभिषेक सिंह का इस्तीफा उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीकार कर लिया है. अब खबरें आ रही हैं कि वे जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

बता दें कि पूर्व आईएएस अधिकारी, म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक सिंह का करियर हमेशा विवादों में रहा है.

अभिषेक का जन्म 22 अगस्त 1983 को यूपी के जौनपुर में हुए था. कहा जाता है कि कॉलेज के दिनों में एक लड़की से धोखा खाने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की थी.

जानकारी के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान IAS अभिषेक की बतौर ऑब्जर्वर ड्यूटी लगी थी. इस दौरान एक सरकारी गाड़ी के आगे खड़े होकर फोटो खिंचवाने के मामले में अभिषेक वायरल हो गए थे.

जिसके बाद अभिषेक सिंह को ऑब्जर्वर की ड्यूटी से हटा दिया गया था और वे नियुक्ति विभाग में रिपोर्ट करने भी नहीं गए.

इसके बाद राज्य सरकार ने अधिकारी को निलंबित करके राजस्व परिषद से अटैच कर दिया था.

दरअसल, अभिषेक सिंह को साल 2015 में 3 साल के लिए दिल्ली सरकार में प्रतिनियुक्ति दी गई थी. 2018 में प्रतिनियुक्ति की अवधि 2 वर्ष के लिए बढ़ाई गई. फिर वो मेड‍िकल लीव पर चले गए थे.

इसलिए उन्हें दिल्ली सरकार ने 19 मार्च 2020 को उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया. इसके बाद भी लंबे समय तक उनकी यूपी में जॉइनिंग नहीं की थी.

10 अक्टूबर 2022 को नियुक्ति विभाग ने अभिषेक सिंह का पक्ष मांगा, जिसका भी कोई जवाब नहीं मिला. इसी बीच, 30 जून 2022 को अधिकारी ने यूपी में जॉइनिंग की हामी भरी.

एक्टिंग के शौकीन अभिषेक सिंह 'दिल तोड़ के' सॉन्ग से रातोंरात सुर्खियों में आ गए थे और उन्हें सिंगर जुबिन नौटियाल की आवाज में रिलीज हुए गाने 'तुझे भूलना तो चाहा...' में देखा गया है.

उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के सीजन-2 और शॉर्ट फिल्म 'चार पंद्रह' में भी काम किया था.

अभिषेक सिंह एक्टिंग में काफी दिलचस्पी रखते हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शाहरुख खान, सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज़, बी प्राक, बादशाह और जुबिन नौटियाल जैसे जाने-माने सेलिब्रिटीज के साथ उनकी तस्वीरें देखी जा सकती हैं.