LKG और UKG की फुलफॉर्म क्या है? जवाब देने में अच्छे से अच्छा फेल

06 Sep 2024

छोटे बच्चों को LKG और UKG स्कूल में एडमिशन कराया है और हम सब भी इस कक्षा में पढ़ाई कर चुके हैं.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर LKG और UKG की फुलफॉर्म क्या है?

अधिकतर लोगों को इन कक्षाओं के नाम का फुलफॉर्म नहीं पता है. इस आसान सवाल का जवाब अच्छे से अच्छा धुरंधर नहीं दे पाता है. आइए हम बताते हैं.

LKG की फुलफॉर्म- 'Lowe Kinder Garden' होती है.

वहीं, UKG की फुलफॉर्म 'Upper Kinder Garden होती है'.

अब आपके कोई इनकी फुलफॉर्म पूछेगा तो यकीनन आप बता पाएंगे.

Images: Freepik