क्या वाकई घरों में नजर आने वाली छिपकली में होता है जहर? अगर खाने में गिर जाए तो?

01 July 2025

हल्के भूरे रंग की छिपकली अक्सर घरों की दीवार पर पाई जाती है, इस छिपकली को House Geeko बोलते हैं.

Photo: Pixabay

कई लोग इन छिपकलियों से डरते हैं क्योंकि माना जाता है कि अगर छिपकली काट जाए या किसी खाने की चीज में गिर जाए तो वे तुरंत अपना जहर छोड़ देती है.

Photo: Pexels

लेकिन क्या ये वकाई सच है कि घरों में पाई जाने वाली छिपकली जहरीली होती हैं? आइए जानते हैं सच्चाई.

Photo: Pexels

असल में घरेलू छिपकलियां जहरीली नहीं होती हैं. हालांकि, ये स्वास्थय को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

Photo: Unsplash

भले ही ये जहरीली नहीं होतीं लेकिन ये बैक्टेरिया और बीमारियां फैला सकती हैं लेकिन हाइजीन की नजर से इनसे दूर रहना चाहिए.

Photo: Unsplash

दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में यह छिपकली ज्यादा पाई जाती हैं.

Photo: Unsplash

अधिकांश छिपकलियां रात में सक्रिय होती हैं, दिन के दौरान छिपती हैं और रात में कीड़ों की तलाश करती हैंय

Photo: Pexels