क्या सिनेमा हॉल में शराब पीकर जा सकते हैं? जाने से पहले जान लें

20 Sep 2024

सिनेमा हॉल में बाहर से स्नैक्स ले जाने की मनाही होती है हालांकि अगर बच्चा छोटा है तो उसका खाने का सामान ले जाया जा सकता है.

सिनेमा हॉल में आप अपनी पानी की बोतल तो ले जा सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सिनेमा हॉल में शराब पीकर जाने को लेकर क्या नियम हैं.

Credit:  Getty  Images

आइए जानते हैं इसको लेकर क्या रूल है.

Credit:  Pixabay

नियमों के मुताबिक, अगर आपने शराब पी रखी है तो आपको फिल्म देखने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Credit:  Reuters

इसके अलावा सिनेमा हॉल के अंदर शराब परोसने पर भी बैन लगा हुआ.

भारत में कोई भी ऐसा सिनेमा हॉल नहीं है जो फिल्म देखने आए कस्टमर को वाइन या शराब सर्व करता हो.

Credit: Getty Images