पटवारी-लेखपाल पद पर सरकारी नौकरी का मौका, इतनी मिलेगी सैलरी, यहां करें अप्लाई

14 April 2025

अगर आप लेखपाल या पटवारी के पद पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC ने राज्य में पटवारी, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी समेत कुल 416 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं.

परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 27 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है.

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन के साथ ही विस्तृत विवरण और सिलेबस भी उपलब्ध करा दिया गया है.

सहायक समीक्षा अधिकारी के तीन पद, आयोग में वैयक्तिक सहायक के तीन, महिला कल्याण विभाग में सहायक अधीक्षक के पांच, राजस्व विभाग में पटवारी के 119 और लेखपाल के 61 पद शामिल हैं.

इसके अलावा ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के 205, पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 16, पर्यटन विकास परिषद में स्वागती के तीन और सहायक स्वागती के एक पद पर भी भर्ती होगी.

उत्तराखंड में राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल) (राजस्व विभाग) की सैलरी ₹29,200 – ₹92,300 तक होती है.

वहीं, पटवारी का वेतन भी लेखपाल जितना यानी कि ₹29,200 – ₹92,300 तक होता है.

इन पदों के लिए शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा और अन्य योग्यताओं की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन में दी गई है.