09 Apr 2025
aajtak.in
क्या आपने कभी तेजाब वाली झील के बारे में सुना है? जहां जमीन में पानी की जगह एसिड निकलता है.
Credit: Reuters
ये सुनने में भले ही अजीब है, लेकिन ये बात सच है. ये झील इंडोनेशिया में है.
Credit: Reuters
इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर स्थित कावा इजेन में जमीन ज्वलनशील सल्फर गैसों का उत्सर्जन करती है.
Credit: Reuters
ये पृथ्वी के ऑक्सीजन में आते ही जलने लगती हैं और बिजली की नीली लौ की जैसी दिखती है.
Credit: Reuters
लोग इसे रात में देखने की इच्छा रखते हैं और रात में इसका नजारा काफी अलग होता है. ये रात में काफी तेज चमकती हैं.
Credit: ESA
यहां ही ये नीले रंग की एक झील है, जो करीब एक किलोमीटर चौड़ी है. दुनिया में सबसे ज्यादा अम्लीय पानी यहां ही है.
Credit: ESA
इसका pH 0.5 से भी कम है यानी ये बैटरी एसिड जितना खतरनाक है.
Credit: Symbolic Image, NASA