यहां है 'तेजाब' वाली झील, पानी बैटरी एसिड से भी खतरनाक!

09 Apr 2025

aajtak.in

क्या आपने कभी तेजाब वाली झील के बारे में सुना है? जहां जमीन में पानी की जगह एसिड निकलता है.

Credit: Reuters

ये सुनने में भले ही अजीब है, लेकिन ये बात सच है. ये झील इंडोनेशिया में है.

Credit: Reuters

इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर स्थित कावा इजेन में जमीन ज्वलनशील सल्फर गैसों का उत्सर्जन करती है.

Credit: Reuters

ये पृथ्वी के ऑक्सीजन में आते ही जलने लगती हैं और बिजली की नीली लौ की जैसी दिखती है.

Credit: Reuters

लोग इसे रात में देखने की इच्छा रखते हैं और रात में इसका नजारा काफी अलग होता है. ये रात में काफी तेज चमकती हैं.

Credit: ESA

यहां ही ये नीले रंग की एक झील है, जो करीब एक किलोमीटर चौड़ी है. दुनिया में सबसे ज्यादा अम्लीय पानी यहां ही है.

Credit: ESA

इसका pH 0.5 से भी कम है यानी ये बैटरी एसिड जितना खतरनाक है.

Credit: Symbolic Image, NASA