क्या वाकई Labubu Doll शापित है? आखिर क्या है इसकी कहानी

11 July 2025

सोशल मीडिया पर इन दिनों Labubu Doll का ट्रेंड छाया हुआ है.

Credit: Reuters

ये खिलौना इतना वायरल हो रहा है कि कोरियन बैंड ब्लैक पिंक की लिसा, रिहाना और दुआ लीपा भी इसके साथ नजर आए हैं.

Credit: Reuters

वैसे तो यह एक डॉल है लकिन इसका इंटेंस लुक इसे थोड़ा डरावना भी बनाता है.

Credit: Reuters

इसे लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह एक शैतानी गुड़िया है.

Credit: Reuters

तो ऐसे में आइए जानते हैं कि Labubu को किसने-कब बनाया और इसका शैतान ने क्या कनेक्शन है.

Credit: Reuters

लबूबू को कलाकार कासिंग लुंग ने बनाया है. इसे पहले नॉर्डिक पौराणिक कथाओं से प्रेरित होकर एक चित्र के रूप में बनाया गया था.

Credit: Reuters

Labubu को किसने बनाया?

इसके बाद साल 2019 में पॉप मार्ट नाम की कंपनी ने ब्लाइंड बॉक्स टॉय सीरीज़ में शामिल कर लॉन्च किया.

Credit: Reuters

ब्लाइंड बॉक्स ऐसे पैक होते हैं, जिनके अंदर क्या है, यह तब तक नहीं पता चलता जब तक उन्हें खोला न जाए.

Credit: Getty Images

पॉप मार्ट पहले एक छोटी सी दुकान थी, लेकिन जब इसमें labubu खिलाना आए तो इस दुकान के बिजनेस को चार चांद लग गए.

Credit: Getty Images

बीबीसी के अनुसार, पॉप मार्ट 2020 के अंत में हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में शामिल हुई और एक साल में इसके शेयरों की कीमत 500% से ज्यादा बढ़ गई.

Credit: Getty Images

अब labubu को मेसोपोटामिया के एक राक्षस, पजूजू (Pazuzu) से जोड़ा जा रहा है.

Credit: Getty Images

सोशल मीडिया यू-ट्यूब पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि labubu Pazuzu से कनेक्टेड है, इसलिए यह भी एक शैतानी गुड़िया है.

Credit: Getty Images

इस मामले में कई लोगों का यह भी कहना है कि अगर Pazuzu की आकृति को देखा जाए तो वह labubu से बिल्कुल मेल नहीं खाती.

Credit: Getty Images

pazuzu प्राचीन मेसोपोटामिया की पौराणिक कथाओं का एक राक्षस है, जिसे अक्सर शेर जैसे चेहरे, पक्षी के पंजों, पंखों और एक सांप के साथ दर्शाया जाता है.

Credit: Reuters

अपने भयावह रूप के बावजूद, pazuzu को कभी-कभी अन्य बुराइयों से बचाने वाले के रूप में भी याद किया जाता था.

Credit: Reuters

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर यह तक कहा कि labubu भी pazuzu की तरह राक्षसी या शापित.

Credit: Reuters

labubu और पज़ुज़ू के बीच संबंध केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित हैं, क्योंकि इन संबंधों को साबित करने के लिए कोई ठोस प्रमाण मौजूद नहीं है.

Credit: Reuters