23 Sep 2024
डायरेक्टर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' इस साल मार्च में थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने क्रिटिक्स के साथ-साथ जनता को भी बहुत इम्प्रेस किया.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की स्लीपर हिट्स में से एक 'लापता लेडीज' भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री होगी.
फिल्म के मुख्य किरदार में से एक फूल कुमारी का रोल करने वाली नितांशी शर्मा छा गईं थीं.
Credit: nitanshigoelofficial
रणवीर अलाहबादिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान नितांशी गोयल ने बताया था कि वह अपनी 11वीं कक्षा की परीक्षा नहीं दे पाई थीं क्योंकि वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी थीं.
Credit: nitanshigoelofficial
उन्होंने कहा, ‘मैंने बाद में परीक्षा दी थी. एग्जाम के दौरान के दौरान एक टीचर मेरे पास आई और कहा, आपने बहुत अच्छा काम किया है.
Credit: nitanshigoelofficial
उनके निरीक्षक ने कहा था कि उसे अपना एग्जाम कंप्लीट करने दो फिर हम सब उससे बात करेंगे, सेल्फी लेंगे और उन्हें हम बताएंगे कि उनकी फिल्म कितनी अच्छी है.’
Credit: nitanshigoelofficial
नितांशी गोयल ने आगे कहा, ‘पहले मैं उन्हें बताती रहती थी कि मेरी एक फिल्म आ रही है, लेकिन उसके बारे में ज्यादा कुछ रिवील नहीं कर सकती हूं.
Credit: nitanshigoelofficial
अभी मैं 12वीं क्लास में हूं. कॉमर्स की पढ़ाई कर रही हूं और बोर्ड की परीक्षा दूंगी, जो अगले साल होगी.’
Credit: nitanshigoelofficial