'कुत्ते की मौत मरेगा...' कभी सोचा है आखिर ऐसा क्यों कहा जाता है?

18 Aug 2025

Photo: Pixabay

कुत्ते की मौत करेगा या तुझे कुत्ते की मौत मारूंगा. ये बात गुस्से में आपने कई लोगों के मुंह से सुनी होगी.

Photo: Pixabay

लेकिन ऐसा क्यों कहा जाता है कि तू कुत्ते की मौत करेगा. यह जानने के लिए हमने wildlife sos, Director Conservation Projects  Baijuraj MV से बात की.

Photo: Pixabay

उन्होंने बताया कि कुत्ते सड़क पर सोते हैं या इधर-उधर घूमते रहते हैं.

Photo: Pixabay

ऐसे में गाड़ियों में एक्सीडेंट से या फिर कुछ उल्टा सीधा खाकर अक्सर उनका निधन हो जाता है.

Photo: Pixabay

इसके अलावा लड़ाई में कुत्तों को ऐसी जगह घाव हो जाते हैं जहां उनकी जीभ या हाथ नहीं पहुंच पाते.

Photo: Pixabay

जब ऐसे घावों पर मक्खियां बैठकर अपने अंडे दे देती हैं , तो उसमें सफेद कीड़े पड़ जाते हैं जिन्हें मैगेट कहते हैं.

Photo: Pixabay

ये बड़ी तेजी से फैलते हैं और घाव बड़ा हो जाता है. ऐसी स्थिति में अक्सर कुत्तों की मौत हो जाती है.

Photo: Pixabay

डॉक्टर ने आगे कहा कि, लोगों ने इस बात कुत्तों से क्यों जोड़ा यही उसका कारण हो सकता है.

Photo: Pixabay

लेकिन ऐसा किसी भी जानवर के साथ हो सकता है, लोगों ने इसे कुत्ते से ही क्यों जोड़ा यह उनके ऊपर है.

Photo: Pixabay