कुमार विश्वास की बेटी ने ब्रिटेन के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, चला रही हैं खुद की कंपनी

04 Mar 2025

Credit:  Instagram

हाल में ही कुमार विश्वास की बड़ी बेटी की शादी हुई है.  उदयपुर के लीला पैलेस में अग्रता शर्मा ने सात फेरे लिए.

Credit: Credit name

अब उनकी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. तो चलिए जानते हैं कितनी पढ़ीं लिखी हैं अग्रता शर्मा.

Credit: Credit name

अग्रता शर्मा की स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद से हुई है.  इसके बाद इंग्लैंड से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की.

Credit: Credit name

अग्रता ने इंग्लैंड के University of Warwick -Warwick Business School से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है.

Credit: Credit name

उन्होंने नॉटिंघम से नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की है. 

Credit: Credit name

फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स करने के बाद अग्रता डिजिटल खिड़की नाम की खुद की कंपनी चला रही हैं.

Credit: Credit name

उनके पति पवित्र एक बिजनेसमैन हैं और दोनों की सगाई पिछले साल अप्रैल में हुई थी.

Credit: Credit name