क्यों शाम 6 बजे बाद राजस्थान के इस गांव में पांव नहीं रखते लोग?

13 Jul 2025

aajtak.in

राजस्थान के जैसलमेर में एक गांव है, जिसका नाम है कुलधरा. कुलधरा को देश के सबसे भयावह हॉन्टेड प्लेस में से एक गिना जाता है.

Credit: Unsplash

इतना डर है कि लोग शाम को यहां नहीं जाते हैं और इस गांव में शाम के बाद सन्नाटा हो जाता है.

Credit: Unsplash

रिपोर्ट्स के अनुसार, 13वीं शताब्दी में पालीवाल ब्राह्मणों ने बसाया था. यह कभी समृद्ध और खुशहाल गांव था.

Credit: Unsplash

लेकिन, कहानी है कि करीब 200 साल पहले (1825 के आसपास), गांव के 5000 से अधिक निवासियों ने एक रात में गांव खाली कर दिया.

Credit: Unsplash

अभी भी इसके खाली होने का रहस्य सामने नहीं आया है. लोककथाओं के अनुसार, रियासत के दीवान सलीम सिंह से परेशान होकर पालीवाल ब्राह्मणों ने गांव छोड़ दिया था.

Credit: Unsplash

कहा जाता है कि उन्होंने श्राप दिया था कि कोई भी यहां दोबारा नहीं बस पाएगा, जिसके कारण यह गांव वीरान रहा.

Representational, Credit- Pixabay

स्थानीय लोग और पर्यटक बताते हैं कि रात में यहां अजीब आवाजें या नेगेटिव एनर्जी फील होती है, जिसके बाद इसे 'भूतिया गांव' माना जाता है.

Representational, Credit- Pixabay

अब ये पर्यटकों के लिए सिर्फ 6 बजे तक खुला रहता है और इसे श्रापित और भूतिया माना जाता है.

Representational, Credit- Pixabay