23 May 2024
Credit: Shehnaztreasury Instagram
आज के समय में हर माता-पिता का ये सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़-लिख कर डॉक्टर, इंजीनियर या अफसर बनें. इसके लिए वे अच्छी कोचिंग और स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन कराते हैं.
वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल न भेजकर उन्हें एजुकेट करने के लिए अलग तरीका अपना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कपल बच्चों को स्कूल भेजने को समय की बर्बादी बता रहा है. तो चलिए जानते हैं क्या है मामला.
कोलकाता के इस कपल ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बजाय खुद ही उन्हें जिंदगी के अनुभवों से सिखाने का रास्ता चुना है.
कपल का कहना है कि बच्चों को ज्यादातर समय किताबी ज्ञान में ही निकल जाता है और वे जिंदगी के असली सबक नहीं सीख पाते हैं.
बंगाल के इस कपल ने बताया कि पारंपरिक स्कूल बच्चों को पूरी तरह से सोख लेते हैं. हमारे बच्चे अनस्कूलिंग से इंजॉय करते हुए सीखते हैं...
इस तरीके से बच्चे अपनी डेली लाइफ से सब कुछ सीखते हैं. ट्रेवलिंग के जरिए कपल के बच्चे आर्ट, कल्चर, लिटरेचर और इतिहास को अच्छे से समझते हैं.
यह परिवार 'अनस्कूलिंग' नाम के शिक्षा प्रणाली को अपना रहा है, जहां बच्चों को किताबों से ज्यादा अनुभवों के जरिए सिखाया जाता है.
कपल ने बताया कि उनका बेटा क्रिकेट खेलते-खेलते गणित के फॉर्मूले सीख रहा है, जबकि सफर के दौरान अलग-अलग शहरों और जगहों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहा है.
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. एक यूजर इस कपल की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं एक यूजर ने कहा-यह सिस्टम केवल अमीरों के लिए संभव है.