अगर पायलट बोल दे Mayday... तो क्या क्रैश होने वाला है प्लेन?

17 Mar 2025

कई फिल्मों में या इंटरनेट पर वायरल होने वाली रील्स में आपने देखा होगा कि कई बार पायलट Mayday वर्ड बोलते हैं.

Credit: Meta AI

क्या आप जानते हैं आखिर पायलट ऐसा क्यों करते हैं और पायलट के ये बोलने का मतलब क्या है?

Credit: Meta AI

लल्लनटॉप के खास कार्यक्रम में पायलट जोया ने बताया Mayday इमरजेंसी अलर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: Meta AI

जब कोई भी इमरजेंसी सिचुएशन होती है, उस वक्त इसका इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: Meta AI

पायलट ने बताया कि इमरजेंसी अलर्ट के लिए तीन बार Mayday, Mayday, Mayday बोला जाता है.

Credit: Meta AI

ये तय नहीं होता है कि कैप्टन या को-पायलट इसे बोलता है, जो भी आरटी पर होता है वो ये वर्ड बोलकर इमरजेंसी अलर्ट देता है.

Credit: Meta AI

यानी कॉकपिट में कैप्टन और को-पायलट होते हैं, जिसमें से एक शख्स आरटी यानी रेडियो पर रहता है. वो ही इसका अलर्ट देता है.

Credit: Meta AI

बता दें कि कॉकपिट में एक शख्स प्लेन उड़ाने का काम करता है और एक मॉनिटरिंग पर रहता है. मॉनिटरिंग करने वाला शख्स ही रेडियो देखता है.

Credit: Meta AI