17 Mar 2025
कई फिल्मों में या इंटरनेट पर वायरल होने वाली रील्स में आपने देखा होगा कि कई बार पायलट Mayday वर्ड बोलते हैं.
Credit: Meta AI
क्या आप जानते हैं आखिर पायलट ऐसा क्यों करते हैं और पायलट के ये बोलने का मतलब क्या है?
Credit: Meta AI
लल्लनटॉप के खास कार्यक्रम में पायलट जोया ने बताया Mayday इमरजेंसी अलर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Credit: Meta AI
जब कोई भी इमरजेंसी सिचुएशन होती है, उस वक्त इसका इस्तेमाल किया जाता है.
Credit: Meta AI
पायलट ने बताया कि इमरजेंसी अलर्ट के लिए तीन बार Mayday, Mayday, Mayday बोला जाता है.
Credit: Meta AI
ये तय नहीं होता है कि कैप्टन या को-पायलट इसे बोलता है, जो भी आरटी पर होता है वो ये वर्ड बोलकर इमरजेंसी अलर्ट देता है.
Credit: Meta AI
यानी कॉकपिट में कैप्टन और को-पायलट होते हैं, जिसमें से एक शख्स आरटी यानी रेडियो पर रहता है. वो ही इसका अलर्ट देता है.
Credit: Meta AI
बता दें कि कॉकपिट में एक शख्स प्लेन उड़ाने का काम करता है और एक मॉनिटरिंग पर रहता है. मॉनिटरिंग करने वाला शख्स ही रेडियो देखता है.
Credit: Meta AI