10 के सिक्के का ये पीले वाला हिस्सा किसका बना होता है?

17 Mar 2025

भारत के करेंसी कॉइन में 10 रुपये का सबसे अलग है. इसमें दो रंग होते हैं और इसमें दो तरह के मैटेरियल का इस्तेमाल होता है.

इसमें एक हिस्सा तो आम सिक्कों की तरह होता है और उसके आउटर पर पीले रंग का हिस्सा होता है.

क्या आप जानते हैं 10 रुपये के सिक्के में इस्तेमाल होने वाला ये पीले रंग का मैटेरियल क्या होता है. तो जानते हैं 10 के सिक्के के बारे में...

10 रुपये का सिक्का 7.71 ग्राम का होता है, जिसमें आउटर रिंग 4.45 ग्राम की होती है और बीच का हिस्सा 3.26 ग्राम का होता है.

अगर बीच वाले हिस्से की बात करें तो ये Cupro Nickel का बना होता है.

इस बीच वाले हिस्से में 75 फीसदी कॉपर और 25 फीसदी निकेल होता है.

अगर आउटर रिंग की बात करें तो ये एल्युमिनियम ब्रॉन्ज का बना होता है.

इसमें 92 फीसदी कॉपर, 6 फीसदी एल्युमिनियम और 2 फीसदी निकेल होता है.