09 Apr 2025
aajtak.in
महाराणा प्रताप की बहादुरी के किस्सों में उनके भाले के वजन की काफी चर्चा होती है.
कहा जाता है कि उनके भाले का वजन 81 किलो था, जबकि उनकी छाती के कवच का वजन 72 किलो था.
इनके अलावा भी महाराणा प्रताप के भाले के वजन को लेकर कई तथ्य शेयर किए जाते हैं. तो जानते हैं सच्चाई क्या है?
महाराणा के निजी अस्त्र-शस्त्र का कुल वजन 35 किलो ग्राम था. ये जानकारी उदयपुर में बने म्यूजियम में दी गई है.
देखें वीडियो
अगर उनके भाले के वजन की बात करें तो वो 3-4 किलो का है. महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह ने भी लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके भाले का वजन करीब 3-4 किलो रहा होगा.
इसके अलावा उनकी तलवार का वजन 1.799 किलो तक माना जाता है.
वहीं, लक्ष्यराज सिंह ने महाराणा प्रताप की लंबाई के बारे में बताया था कि उनकी हाइट 5.5 से 6 फीट तक हो सकती है.
उन्होंने बताया कि उस वक्त लोगों की हाइट ज्यादा लंबी नहीं थी, बल्कि कद-काठी काफी मजबूत हुआ करती थी.