17 Mar 2025
भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए थे. लेकिन कई मायनों में भारत पाकिस्तान से काफी आगे है.
अगर करेंसी की बात करें तो भारत की करेंसी पाकिस्तान के करेंसी के मुकाबले काफी मजबूत है.
भारत और पाकिस्तान दोनों में करेंसी के रुप में रुपये ही चलते हैं. लेकिन, पाकिस्तानी रुपया कमजोर है.
भारत की करेंसी रुपया की वैल्यू पाकिस्तानी रुपये से करीब तीन गुना ज्यादा है.
आज (17 मार्च 2025) की रेट के हिसाब से भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 3.21 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है.
अगर 100 रुपये से तुलना करें तो भारत के 100 रुपये पाकिस्तान के 343.49 रुपये के बराबर है.
ऐसे में अगर आप पाकिस्तान जाते हैं तो आपके रुपये की वैल्यू तीन गुना तक बढ़ जाएगी.