नकली दोस्तों की पहचान करना है आसान, बस इन बातों का रखें ध्यान

27 Dec 2023

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हर किसी के जीवन में बहुत महत्व रखता है. 

अपने दोस्तों के साथ हम अच्छा और महफूज महसूस करते हैं. कई चीजें जो हम परिवार वालों से भी शेयर नहीं कर पाते, वो अपने दोस्तों से शेयर करते हैं. 

अच्छा दोस्त आपके जीवन को बहुत सरल और आसान बना देते हैं, लेकिन वहीं, अगर आपके दोस्तों में कोई ऐसा है जो अच्छा दोस्त होने का दिखावा भर कर रहा है तो आपको जीवन में काफी परेशानी और दुख का सामना करना पड़ सकता है.

नकली दोस्त आपके जीवन को अस्त-व्यस्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करें नकली दोस्तों की पहचान. 

क्या आपके फ्रेंड सर्किल में कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपके साथ खुशियां मनाने के लिए तो हमेशा मौजूद रहता है, लेकिन जैसे ही आपको कोई परेशानी होती है, वो गायब हो जाता है?

जरूरत के वक्त गायब हो जाते हैं

अगर हां, तो आपको ऐसे दोस्त से सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे दोस्त आपका इस्तेमाल करते हैं. आपकी भावनाओं के साथ खेलते हैं और आपको दुख पहुंचा सकते हैं. 

जो आपका असली दोस्त होगा, वो आपकी तरक्की से हमेशा खुश होगा और आपको आगे बढ़ने की सलाह देगा. वहीं, एक नकली दोस्त आपकी सफलताओं से खुश होने की बजाए निराश होता है. 

जलन की भावना

अगर आप अपनी किसी तरक्की का जश्न मना रहे हैं तो नकली दोस्त मजाक-मजाक में ही ऐसी बातें करेंगे जो आपको बुरा महसूस करवाएंगी. 

जो दोस्त केवल दोस्त होने का दिखावा करते हैं वो अपनी बातें आपसे छिपाकर रखते हैं. दोस्ती के नाम पर वो आपसे तो आपके मन की बातें निकलवा लेते हैं, लेकिन जब आप उनसे उनके जीवन के बारे में सवाल करते हैं, वो गोलमोल बातें करके आपका ध्यान भटकाते हैं. 

चीजें छिपाना