board result 2

CBSE Result: डिजिलॉकर पर अकाउंट एक्टिव करने का तरीका यहां देखें

AT SVG latest 1

05 May 2024

cbse 2

सीबीएसई, परिणाम मंजूषा के माध्यम से डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स शेयर करने के लिए स्टूडेंट्स के डिजिलॉकर अकाउंट खोल रहा है.

Students pti

डिजिलॉकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल CBSE छात्रों को बोर्ड मार्कशीट और प्रमाणपत्रों की डिजिटल कॉपी प्रदान करने के लिए करता है.

student girls

डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट करने का तरीका आगे देख सकते हैं.

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse पर जाएं.

एक बार दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवश्यक जानकारी तैयार रखें. अब "Get Started with Account Confirmation" पर क्लिक करें.

सबसे पहले अपनी क्लास X या XII चुनें. फिर, अपना स्कूल कोड, रोल नंबर और 6 अंकों का एक्सेस कोड दर्ज करें (एक्सेस कोड आपके स्कूल द्वारा प्रदान किया जाएगा, यदि प्राप्त नहीं हुआ है तो कृपया अपने स्कूल से संपर्क करें). इसके बाद " NEXT" पर क्लिक करें.

अपना दस अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और "Submit" बटन पर क्लिक करें.

दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. अब ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) दर्ज करें और "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.

सफल पुष्टि होने पर आपका डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिव हो जाएगा. अब "Go to DigiLocker account" पर क्लिक करें.

आपका सीबीएसई 10वीं या 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद, आप "Issued documents section" के अंतर्गत अपनी डिजिटल मार्कशीट और जरूरी सर्टिफिकेट्स देख सकेंगे.

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किया जाएगा.