08 Feb 2024
सीबीएसई सीटीईटी 2024 जनवरी परीक्षा 21 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 84% उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
लगभग 9.58 लाख उम्मीदवारों ने सीटीईटी पेपर 1 (कक्षा 1-5) और लगभग 17.35 लाख ने पेपर 2 (कक्षा 6-8) दिया था. इन सभी उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट और सर्टिफिकेक का इंतजार है.
सीटीईटी जनवरी 2024 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा. आइए जानते हैं कहां मिलेगी सीटेट मार्कशीट और सर्टिफिकेट? (सांकेतिक तस्वीर)
CTET Marksheet और Certificate डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और आईटी अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे. इसे अपने DigiLocker अकाउंट से डाउनलोड करना होगा.
उम्मीदवार, डिजीलॉकर प्लेटफॉर्म को वेबसाइट digilocker.gov.in और ऐप दोनों के माध्यम से इसे एक्सेस कर सकेंगे. यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइसों के लिए उपलब्ध होगा.
सीबीएसई, उम्मीदवारों के लिए डिजीलॉकर खाते बनाएगा और उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर लॉग-इन डिटेल्स के बारे में जानकारी देगा.
इसके बाद यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे.
यहां देखें तरीका स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में Play Store से 'DigiLocker app' डाउनलोड और इंस्टॉल करें. स्टेप 2: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें. स्टेप 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
स्टेप 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'Central Board of Secondary Education, Delhi' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अब 'Teacher Eligibility Test Certificate' ऑप्शन सेलेक्ट करें. स्टेप 7: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 8: आपकी सीटीईटी मार्कशीट और सर्टिफिकेट स्क्रीन पर खुल जाएगा. स्टेप 9: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
बता दें कि सीबीसीएसई ने प्रोविजनल आंसर-की जारी कर 10 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. पिछले पैटर्न के अनुसार इसके 10 दिन बाद यानी 20 फरवरी तक सीटीईटी रिजल्ट जारी किया जा सकता है.