हर रोज थोड़ा-थोड़ा डूब रहा है... एक दिन दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा ये देश

16 Apr 2025

एक ऐसा देश है, जो आने वाले वक्त में दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा. कारण ये है कि ये देश हर रोज डूब रहा है.

Credit: Pexels

जलवायु परिवर्तन के चलते समुद्र का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और कुछ देशों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है.

Credit: Getty

जिस देश की हम बात कर रहे हैं, वो धीरे-धीरे लुप्त होता जा रहा है. बढ़ते समुद्र जल स्तर की वजह से ये डूबता जा रहा है.

Credit: Getty

इस देश का नाम है किरिबाती आइलैंड. कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि ये 40-50 साल में डूब जाएगा.

Credit: Getty

इस देश की समुद्र तल से ऊंचाई दो मीटर से भी कम है. वैसे ये देश काफी खूबसूरत है और यहां कई सुंदर द्वीप है.

Credit: Pixabay

वहां के लोगों का कहना है कि समुद्र का स्तर हर समय बढ़ रहा है और जमीन को निगल रहा है. ऐसे में लोग आसपास में दीवारें बना रहे हैं.

Credit: Getty

किरिबाती प्रशांत महासागर के बीचों बीच 33 द्वीपों का देश है, जिसकी राजधानी तरावा है. समुद्र के एकदम दूर बसे इस देश का पता लंबे समय तक किसी को नहीं लगा. 

Credit: Pixabay

19वीं सदी में यूरोपियन घुमक्कड़ यहां आए और जल्द ही यहां ब्रिटिश राज हो गया. इसके बाद आना-जाना बढ़ता ही चला गया.

Credit: Getty

दूसरे द्वीपों की तरह केले या दूसरे पेड़ कम ही लग पाते हैं. यहां तक कि अनाज और फल-सब्जियां भी ज्यादा नहीं होतीं.

Credit: Pexels

यहां के लोग ऑस्ट्रोनेशियाई या फिर अंग्रेजी भाषा बोलते हैं. 19वीं सदी में ब्रिटेन के संपर्क में आने की वजह से अंग्रेजी ही इस देश की आधिकारिक भाषा हो गई.

Credit: Pixabay