28 Jan 2025
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' के साथ बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं.
फिल्म के पहले गाने 'लवयापा हो गया' पर लोगों ने मिला-जुला रिएक्शन दिया है. फिल्म 2 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस बीच आइए जानते हैं कि दोनों स्टार किड्स कितने पढ़े-लिखे हैं.
पहले बात करते हैं जुनैद खान की. जुनैद बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान और रीना दत्त के बेटे हैं.
जुनैद खान अर्थशास्त्र के छात्र रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह पहल इसे फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन बाद में उनके अंदर एक्टिंग का जुनून पैदा हुआ.
The Hindu के अनुसार, जुनैद खान से मुंबई के एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की हुई है.
यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद जुनैद खान ने विदेश का रुख किया और वे न्यू यॉर्क स्थित अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स चले गए.
यहां उन्होंने एक्टिंग सीखी. उन्होंने इस स्कूल में रिपर्ट्री थियेटर से जुड़कर समकालीन नाटकों जैसे "एना इन द ट्रॉपिक्स", "स्टैग्स एंड हेंस" और "द लास्ट डेज़ ऑफ जूडस इस्कैरियट" में एक्टिंग की है.
मुंबई लौटने के बाद, उन्होंने अपनी बहन इरा खान द्वारा निर्देशित यूरिपिड्स के नाटक "मेडिया" में एक्टिंग की थी.
बात करें खुशी कपूर की तो वे श्री देवी और बौनी कूपर की बेटी हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के नामी धीरूभाई अंबानी स्कूल से की है.
इ्सके बाद वह न्यू यॉर्क गईं और उन्होंने वहां न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में पढ़ रही हैं और अब एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं.