27 May 2025
खान सर ने अपने दोस्त की सलाह पर यू-ट्यूब चैनल खोला था. धीरे-धीरे करके स्टूडेंट्स उन्हें काफी पसंद करने लगे और उनके वीडियोज वायरल होने लगे.
इसके बाद खान सर ने पटना, दिल्ली और इलाहाबाद में कोचिंग सेंटर भी खोला. खान की कोचिंग में आज हजारों बच्चे पढ़ते हैं.
आइए आपको बताते हैं कि खान सर कोचिंग की कितनी फीस लेते हैं.
खान सर की कोचिंग GS Coaching Centre के अनुसार, खान सर यूपीएससी के अलावा भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं.
खान सर की कोचिंग में यूपीएससी की ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग चलाई जाती है. ऑफलाइन के मुकबाले ऑनलाइन की फीस थोड़ी कम है.
अगर खान सर की कोचिंग से यूपीएससी की ऑनलाइन पढ़ाई की जाए तो स्टूडेंट को 10 हजार रुपये फीस देनी होगी.
वहीं, ऑफलाइन कोचिंग के करीब 70 हजार रुपये देने होंगे. हालांकि, इसमें ऑप्शनल विषय शामिल नहीं हैं.
अगर कोई स्टूडेंट ऑप्शनल विषय भी पढ़ना चाहता है तो इसकी फीस अलग से लगती है.
खान सर की कोचिंग में कई अलग-अलग विषयों और परीक्षाओं के लिए बैच चलते हैं, जैसे कि यूपीएससी UPSC, NEET, SSC, IBPS, RRB, IIT, JEE आदि.
इसके अलावा, 11वीं और नीट, 12वीं और नीट के लिए भी अलग-अलग बैच होते हैं.
एक दिन में खान सर कुल हर परीक्षा के दो दो बैच लेते हैं. हर बैच की क्लासेस एक या दो घंटे की होती हैं.